कांग्रेस को मिलेगा एक सदस्य का पद लेकिन अनिश्चय
इंदौर । इंदौर नगर निगम की अपील कमेटी के 4 सदस्यों का चुनाव सोमवार को होगा , इसमें कांग्रेस को भी एक सदस्य के रूप प्रतिनिधित्व मिलेगा इसके बाद भी कांग्रेस के नेताओं में अनिश्चय की स्थिति है। महापौर ओर पार्षदो के शपथ के बाद सोमवार को ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में सभी पार्षदों की बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में निगम की अपील कमेटी के लिए 4 सदस्यों का भी निर्वाचन होगा।
अनुपातिक पद्धति से होने वाले इस निर्वाचन में निगम परिषद में वर्तमान में पार्षदों की संख्या को देखते हुए कांग्रेस को एक सदस्य का पद मिलना है। कांग्रेस के पास में 20 पद हैं ऐसे में अनुपातिक पद्धति से कांग्रेस को एक सदस्य के रूप में इस समिति में प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। मध्य प्रदेश नगर पालिका निगम अधिनियम के कार्य एवं संचालन नियम में इस बात का स्पष्ट प्रावधान है कि हर विभाग की समिति में पक्ष और विपक्ष के सदस्यों को अनुपातिक आधार पर प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।
इंदौर
आज होगा निगम की चार सदस्यीय अपील समिति का गठन
- 08 Aug 2022