Highlights

राज्य

आदिवासी कलाकारों संग झूमे सीएम शिवराज

  • 10 Dec 2022

सीएम का फैसला ऑन द स्पॉट अभियान जारी, फिर गिरी दो पर गाज  
छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फैसला ऑन द स्पॉट अभियान जारी है। सीएम शुक्रवार को छिंदवाड़ा दौरे पर रहे। यहां भी उन्होंने लापरवाही की शिकायत मिलने पर दो अधिकारियों को मंच से ही सस्पेंड कर दिया। सीएम शिवराज सिंह यहां आदिवासी कलाकारों के साथ थिरकते भी नजर आए। उन्होंने ये भी कहा कि मैं जब भी छिंदवाड़ा आता हूं कुछ लोगों को तकलीफ होती है।
सीएम शिवराज सिंह ने छिंदवाड़ा सीएमएचओ डॉ. जीसी चौरसिया और बिछुआ नगरप रिषद के सीएमओ चंद्रकिशोर भवरे को सस्पेंड कर दिया। सीएम ने मंच से ही इसके आदेश जारी किए। उन्होंने कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम शिवराज सिंह शुक्रवार को छिंदवाड़ा में हितग्राही सम्मेलन शामिल हुए। उन्होंने यहां एक हजार करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन किया। सीएम को जब पता चला कि डॉ. जीसी चौरसिया यहां सीएमएचओ हैं। इस पर वे भड़क गए। उन्होंने मंच से ही कहा कि पिछली बार जब मैं आया था, तो आयुष्मान कार्ड को लेकर हटाने के आदेश जारी किए थे। वह इस पर स्टे ले आए और फिर से छिंदवाड़ा में पोस्टिंग करा ली। यह लापरवाही है। सीएम ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का आदेश कलेक्टर को दिया। सीएम ने बिछुआ नगर परिषद के सीएमओ को भी निलंबित कर दिया। उनके खिलाफ भी लोगों ने शिकायतें की थीं। इससे पहले, सीएम ने पोडियम से माइक हटाते हुए मंच पर घूम-घूम कर मौजूद लोगों को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री के स्वागत में यहां के आदिवासी कलाकारों ने सैला नृत्य किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी आदिवासी कलाकारों के साथ हाथ में डंडे पकड़कर कुछ देर के लिए सैला नृत्य किया। यह नृत्य मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ की जनजाति में खास मौकों पर किया जाता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कहा कि मैं छिंदवाड़ा आता हूं, तो कुछ लोगों को बड़ी तकलीफ होती है। मुझे वो घोषणा वीर कहते हैं, अरे..घोषणा तो वीर ही करते हैं। पेसा एक्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी सरकार भोपाल से नहीं, गांव की चौपाल से चलेगी।
बिजली कंपनी के अफसर को लगाई फटकार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शिकायत मिली कि बटकाखापा में ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। इस पर सीएम ने बिजली कंपनी के एक अफसर को मंच पर बुलाकर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने तुरंत ट्रांसफार्मर बदलने और किसानों की समस्या को हल करने की निर्देश दिए। जुन्नारदेव में राशन न मिलने की शिकायत को लेकर कलेक्टर को तत्काल जांच के निर्देश दिए। नियमित रूप से राशन वितरण कराने के आदेश दिए।