Highlights

इंदौर

इंदौर के चोर महेश्वर में धराए

  • 06 Aug 2022

हाट बाजार में मोबाइल चोरी करते हुए पकड़ा
इंदौर। महेश्वर के मंगलवार हाट बाजार से मोबाइल चोरी करते हुए युवक को लोगों ने पकड़ा। इसके पश्चात उसे पुलिस के सुपुर्द किया गया। जहां उसनें अपने तीन साथियों के साथ मोबाइल चोरी करना कबूला। मौके का फायदा उठाकर आरोपित के दो साथी फरार हो गए। आरोपी इंदौर के हैं, जो वहां पर वारदात को अंजाम देने गए थे।
पुलिस ने बताया कि शाहरूख पिता रशीद मंसूरी हाट-बाजार में खरीदी कर रहा था। इस दौरान उसकी जेब से कोई मोबाइल निकालकर भागा। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले किया। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम शेरू सोलंकी बताया। वहीं हाट बाजार में अपने दो अन्य साथी ईश्वर व बिलिंदर सभी निवासी द्वारकापुरी कालोनी इंदौर के साथ हाट बाजार में मोबाइल चोरी की नीयत से आना बताया। फरीयादी के साथ अन्य लोग भी मोबाइल चोरी की सूचना देने आए थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर एक अन्य आरोपी को पकड़ा है। उसके पास से दो चोरी के मोबाइल भी जब्त किए हैं।