Highlights

इंदौर

इंदौर के बदमाश उज्जैन में डालने वाले थे पंप पर डकैती

  • 08 Aug 2022

इंदौर। पेट्रोल पंप पर डकैती की साजिश रचते हुए नीलगंगा पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने चाकू, पाइप, लाठी व मिर्च पावडर बरामद किया है। तीन आरोपित इंदौर के रहने वाले हैं। पुलिस ने शनिवार देर रात एक बजे वाकणकर पुल के नीचे दबिश देकर कार्रवाई की है।
पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश वाकणकर ब्रिज के समीप झाडिय़ों में छुपकर डकैती की साजिश कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने रात एक बजे दबिश देकर समीर खान निवासी बेगमपुरा, दीपक उर्फ दीपा निवासी शांतिनगर, कपिल रायकवार, राहुलसिंह व एक नाबालिग तीनों निवासी मूसाखेड़ी इंदौर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चाकू, पाइप, मिर्च पावडर बरामद किया है। इसके अलावा तीन बाइक व पांच मोबाइल भी बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि इंदौर के तीन बदमाश केटरिंग का काम भी करते हैं। तीनों की दोस्ती उज्जैन में रहने वाले दीपक व समीर से हो गई थी। इसके बाद वह उनके साथ उज्जैन में केटरिंग का काम करते और रैकी करने के बाद वारदातों को भी अंजाम देते थे। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि सभी आरोपित लंबे समय से शहर में चोरी व अन्य वारादातों को अंजाम दे रहे थे।