Highlights

इंदौर

इंदौर के स्टार्टअप से पीएम मोदी करेंगे बात, कल पॉलिसी लांचिंग, ग्रामोफोन व शॉप किराना से मोदी पूछेंगे कैसे बदली दुनिया

  • 12 May 2022

इंदौर। स्टार्टअप नीति का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 13 मई को शाम 6:30 बजे किया जाएगा। यह प्रोग्राम ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा। जिसमें पीएम मोदी वर्चुअल रुप से शामिल होंगे। पीएम 6 स्टार्टअप संचालकों से बातचीत भी करेंगे। सीएम शिवराज ने मंगलवार को मप्र स्टार्टअप नीति की लांचिंग के अंतर्गत 13 मई को इंदौर में आयोजित स्टार्टअप कॉन्क्लेव- 2022 की तैयारियों की समीक्षा की।
स्टार्ट इन के सचिव सावन लड्ढा ने बताया कि 13 मई को होने वाले मेन इवेंट के पहले आज यानी 11 मई को शाम 7 बजे एक प्री इवेंट भी आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अभी तक किसी इवेंट में शामिल नहीं हुए ऐसे 200 स्टार्टअप संचालक शामिल होंगे। इसमें दो पैनल डिस्कशन रहेगी। पैनल डिस्कशन में कलेक्टर मनीष सिंह और डॉ. निशांत खरे 13 मई को होने वाले मेन इवेंट के साथ ही स्टार्टअप पॉलिसी के बारे में बताएंगे।
पीएम मोदी 13 मई को नीति लांचिंग के बाद प्रदेश के टॉप स्टार्टअप संचालकों से संवाद करेंगे। बताया जा रहा है कि ढट मोदी ग्रामोफोन स्टार्टअप के तौसिफ खान और शॉप किराना के तनु तेजस सारस्वत के साथ ही 4 अन्य संचालकों से संवाद करेंगे। पीएम इन संचालकों से 1 से 2 मिनट बात कर स्टार्टअप के बारे में जानकारी लेंगे। सीएम शिवराज सिंह ने मंगलवार को कार्यक्रम के पहले तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा है कि मप्र स्टार्टअप नीति के लांचिंग कार्यक्रम में उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, तकनीकी शिक्षा के अधिकाधिक छात्र- छात्राओं को वर्चुअल जोड़कर लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों द्वारा स्टार्टअप नीति का व्यापक प्रचार- प्रसार किया जाए। प्रदेश के स्टार्टअप पर अधिकाधिक सफलता की कहानियां जारी हों।