Highlights

इंदौर

इंदौर पुलिस ने 500 रुपए के नकली नोट चलाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

  • 21 Jan 2025

इंदौर। शहर में नकली नोटों के चलन को रोकने के लिए इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 500 रुपये के नकली नोट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने गिरोह के एक आरोपी शुभम रजक को गिरफ्तार कर उससे 500 रुपये के कुल 46 नकली नोट बरामद किए हैं।
पिछले कुछ दिनों से लसूडिया क्षेत्र में नकली नोटों के चलने की खबरें मिल रही थीं। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया। 19 जनवरी की रात को पुलिस टीम को सूचना मिली कि नकली नोटों के साथ एक व्यक्ति देवास नाका, इल्वा तौल कांटे के पास खड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी शुभम रजक को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से 500 रुपये के कुल 46 नकली नोट बरामद हुए है।
नकली नोटों का सौदा आधी कीमत पर
पुलिस पूछताछ में आरोपी शुभम रजक ने खुलासा किया कि वह नकली नोट अपने साथी महिपाल उर्फ मोहित बेड़ा, निवासी जोधपुर, राजस्थान से आधी कीमत पर खरीदता था। महिपाल उसे ये नकली नोट भेजता था, जिन्हें शुभम बाजार में असली नोटों की तरह चलाता था। शुभम अब तक हजारों रुपये के नकली नोट बाजार में चला चुका है।
आरोपी से पूछताछ जारी
पुलिस ने शुभम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर उसका पुलिस रिमांड लिया गया है। पुलिस अब उससे इस गिरोह के अन्य सदस्यों और नकली नोटों के नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है। पुलिस उपायुक्त अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है
साभार नवभारत टाइम्स