इंदौर। कनाडिय़ा थाना क्षेत्र में एक युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मनोज पिता श्रीराम निवासी शिव नगर को इलाज के लिए बड़े अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
उसके चचेरे भाई सुमित ने बताया कि वह टाइल्स लगाने का काम करता है। कल रात को वह काम खत्म करके पैदल ही घर लौट रहा था। इसी दौरान उसे ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिसकर्मी उसे अस्पताल लेकर गए। उनकी सूचना पर वे भी अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक मनोज की मौत हो गई थी।
इसी प्रकार सिरपुर तालाब के पास एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। उसे इलाज के लिए पहले जिला अस्पातल और फिर एमवायएच लाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। वह सदर बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है।
इंदौर
उपचार के दौरान दम तोड़ा
- 09 Aug 2022