इंदौर। महू के कोतवाली थाना क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। कभी शहरी क्षेत्र तो कभी शहर के आउटर में धड़ल्ले से लगातार बाइक की चोरी हो रही हैं। बावजूद अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। एक भी बाइक चोर पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र में दो दिन पहले देर रात चोर गिरोह पुन: सक्रिय दिखा। चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए धार नाका क्षेत्र में आने वाली साईं सिटी कॉलोनी में रहने वाले राहुल के घर के बाहर बाइक खड़ी चोरी कर ली। चोर सीसीटीवी कैमरे में बाइक चोरी करने के बाद ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
7 जुलाई को दिनदहाड़े ही पारसी गली के पास स्थित एक्सिस बैंक के सामने से मोहम्मद रमजान की एक्टिवा चोरी हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दोनों चोरों के चेहरे दिखाई दे रहे हैं। एक माह में थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से लगभग 6 बाइक की चोरी हो चुकी हैं। चोर गिरोह द्वारा कहीं रात के अंधेरे में तो कहीं दिनदहाड़े आंखों के सामने चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की शिनाख्त की जा रही है, आसपास के जिलों के थाना क्षेत्रों में इन लोगों के फोटो भी भेजे हैं, जल्द ही ने पकड़ कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
इंदौर
एक महीने में छह दो पहिया वाहन चोरी, एक ही थाना क्षेत्र में वारदात
- 29 Jul 2022