इंदौर। गौतमपुरा थाने में लव जिहाद के एक साथ दो मामले दर्ज हुए। दोनों मामलों में लड़कियों पर मतांतरण का दबाव बनाया गया।
पुलिस के अनुसार गौतमपुरा निवासी 16 वर्षीय किशोरी को साथ पढऩे वाली मुस्लिम लड़की ने दो माह पूर्व पिपली चौक गौतमपुरा निवासी यासीन खान से दोस्ती करने का दबाव बनाया। मना करने पर उस लड़की ने किशोरी का मोबाइल नंबर यासीन को दे दिया। यासीन ने इंटरनेट मीडिया पर मैसेज किया। फिर वाइस काल करने लगा। इसके बाद किशोरी को धमकी दी कि तुम्हारी दोस्त के फोटो मेरे पास हैं। तुम मतांतर कर मुझसे शादी करो नहीं तो मैं फोटो वायरल कर दूंगा।
यासीन लगातार किशोरी को स्कूल आते-जाते परेशान करने लगा। किशोरी ने अपनी दोस्त से इस बात का जिक्र किया तो उसने भी कहा कि यासीन के पास मेरे फोटो हैं। वह मुझे परेशान कर रहा है। इस पर किशोरी ने अपने माता-पिता को यह बात बताई। इसके बाद दोनों के स्वजन ने पुलिस में यासीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। लव जिहाद सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया। इस बीच आरोपी यासीन को इसकी जानकारी लगी तो वह फरार हो गया।
बताया जाता है कि आरोपी का पिता हाल ही में पार्षद पद पर चुना गया है। हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष रमेश जाट ने बताया कि लव जिहाद की जानकारी मिलते ही दोनों परिवारों से बात कर उनकी पीड़ा सुनी है। आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद बड़ा खुलासा होगा। आरोपी ने लड़कों की गैंग बनाकर करीब एक दर्जन से अधिक लड़कियों को अपने जाल में फंसाया है। पुलिस ने अगर उचित कार्रवाई नहीं की तो हिंदू जागरण मंच सड़क पर उतरेगा।
इंदौर
एक साथ लव जिहाद के दो प्रकरण, दोनों में एक ही आरोपी
- 20 Aug 2022