Highlights

इंदौर

एयरपोर्ट के लिए विंटर शेड्यूल जारी, चंडीगढ़ के लिए जुड़ी फ्लाइट

  • 29 Oct 2022

इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए विंटर शेड्यूल जारी हो गया है। समर शेड्यूल की तरह विंटर शेड्यूल में भी इंदौर एयरपोर्ट को उम्मीद के अनुरूप नई उड़ानें नहीं मिलीं। इस बार खाते में सिर्फ चंडीगढ़ की फ्लाइट ही जुड़ी है। हालांकि, ट्रेवल इंडस्ट्री के जानकार नए साल में नई उड़ानें शुरू होने का दावा कर रहे हैं।
डायरेक्टोरेट जनरल आॅफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) साल में दो बार उड़ानों को रिशेड्यूल करता है। ये बदलाव अक्टूबर और अप्रेल अंत में होते हैं। प्रदेश के सबसे व्यस्ततम इंदौर एयरपोर्ट को अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में विंटर शेड्यूल मिला है। इसमें सिर्फ चंडीगढ़ के लिए ही नई उड़ान मिली, जो निजी एयरलाइंस इंडिगो द्वारा संचालित होगी। इंदौर से एकमात्र इंटरनेशनल फ्लाइट दुबई की है, जो एयर इंडिया चलाती है।
डोमेस्टिक कनेक्टिविटी के नजरिये से देखें तो दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलूरु, हैदराबाद, चेन्नई, जम्मू, जयपुर, जोधपुर, किशनगढ़, बेलगाम, जबलपुर, ग्वालियर, बिलासपुर, गोंदिया, रायपुर, कोलकाता, लखनऊ, प्रयागराज, अहमदाबाद, नागपुर, गोवा और अब चंडीगढ़ के लिए सीधी फ्लाइट मिलेगी।
100 के पार होंगी उड़ानें!
विंटर शेड्यूल में भले ही ज्यादा नए शहर नहीं जुड़े हों, लेकिन उड़ानों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। अलग-अलग एयरलाइंस ने 147 उड़ानों के स्लॉट लिए हैं, जबकि वर्तमान में 74 उड़ानें ही संचालित हो रही हैं। अधिक स्लॉट बुक होने के कारण माना जा रहा है कि पूर्व में जिन रूट पर उड़ानें संचालित हो रही हैं, उनके फेरे बढ़ेंगे। एविएशन एक्सपर्ट हेमेंद्र सिंह बताते हैं कि दिसंबर-जनवरी के पहले इंदौर से कुछ और शहरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू होने से 100 पार जाने की उम्मीद है।
1 नवंबर से चंडीगढ़ से जुड़ेगा इंदौर
इंडिगो पहले ही इंदौर से चंडीगढ़ के बीच सीधी उड़ान की घोषणा करते हुए बुकिंग शुरू कर चुकी है। इंदौर से विमान सुबह 10.05 बजे रवाना होकर 11.50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगा। वापसी में यह फ्लाइट 12 बजे उड़कर 2.40 बजे इंदौर आएगी। शुरूआत में यह उड़ान सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शनिवार को संचालित होगी। 22 दिसंबर से इसे मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित किया जाएगा।