इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट पर दुबई जा रहे इंदौर के यात्री के पास से चले हुए दो कारतूस मिले हैं। चैकिंग के दौरान सीआईएसएफ को ताहेर पिता जौहर टेलर, निवासी 147, मुस्तफा मंजिल, खातीवाला टैंक के पास से चले हुए कारतूस के दो खोखे मिले हैं। इसके बाद ताहेर को पूछताछ के लिए एरोड्रम थाने लाया गया।
कुत्ते पर चढ़ाई कार, केस दर्ज
इंदौर। छएरोड्रम थाना क्षेत्र के वेंकटेश नगर में कार चालक में कुत्ते पर कार चढ़ा दी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद पीपल फॉर एनिमल्स के पदाधिकारियों ने एरोड्रम पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की। मामले में एरोड्रम पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी में केद गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी को तलाश रही है। पुलिस के मुताबिक पिपल्स फॉर एनिमल ने शिकायत की थी कि एक कार चालक ने सड़क पर बैठे कुत्ते को मारने की नीयत से कुत्ते के ऊपर कार चढ़ाई है।
इंदौर
एयरपोर्ट पर मिले कारतूस के दो खोखे
- 14 Oct 2022