सनावद। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक कुएं में अजगर गिर गया। आपको बता दें कि सनावद के समीप अंजरुद गांव में किसान कालू पिता चेतराम के खेत में विशालकाय अजगर गिर गया था। किसान को जैसे ही कुएं में अजगर दिखाई दिया उसने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। टीम ने बिना देरी किए खटिया के माध्यम से 50 फीट गहरे कुंए से अजगर का रेस्क्यू किया। यह रेस्क्यू ऑपरेशन 2 घंटे तक चला। यह एक मादा अजगर थी जिसकी लंबाई 13 फीट और वजन 25 किलोग्राम था। यह पहला मौका था जब खटिया से किसी अजगर का रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू के बाद अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया।
राज्य
कुएं में गिरा अजगर-खटिए से बांधकर किया गया रेस्क्यू
- 12 Jan 2022