Highlights

देश / विदेश

किंग किम जोंग कोमा में, बहन संभालेगी देश की कमान : रिपोर्ट्स

  • 24 Aug 2020

उत्तर कोरिया के तानाशाही सनकी किंंग किम जोंग-उन की सेहत को लेकर फिर अटकलें शुरू हो गई हैं। खबर है कि किम कोमा में चले गए हैं और उनकी बहन किम यो-जोंग देश की संभालने की तैयारी कर रही हैं। मीडिया रिपोर्टर्स  के मुताबिक दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति किम डेई-जुंग के पूर्व सहयोगी चांग सोंग-मिन ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग के कोमा में जाने की बात को लेकर एक पोस्ट किया है। चांग सोंग-मिन के अनुसार, उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन कोमा में हैं। यही नहीं इसी के चलते उनकी बहन किम यो-जोंग को अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ संबंधों को संभालने की अधिकृत रूप से जिम्मेदारी दे दी गई है।
चांग सोंग-मिन, जिन्होंने किम दा-जंग के कार्यकाल में राजनीतिक मामलों के सचिव और राज्य मामलों के निगरानी कार्यालय के प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी,  ने कथित तौर पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि कोई भी उत्तर कोरियाई नेता अपने किसी भी व्यक्ति को किसी अन्य व्यक्ति को अधिकार नहीं सौंपेगा, जब तक कि वह शासन करने के लिए बहुत बीमार या तख्तापलट के माध्यम से हटा जाता है। कोरिया हेराल्ड को उन्होंने कहा कि मैं उसे (किम जोंग उन) कोमा में होने का आकलन करता हूं, लेकिन वह अभी मरा नहीं है। उन्होंने कहा, एक पूर्ण उत्तराधिकार संरचना का गठन नहीं किया गया है, इसलिए किम यो-जोंग को सामने लाया जा रहा है क्योंकि पद को को लंबे समय तक खाली नहीं रखा जा सकता है।

credit- PunjabKesari