इंदौर। रेसकोर्स रोड पर अभय प्रशाल के सामने स्थित एक कोचिंग सेंटर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे सेंटर को चपेट में ले लिया, जिससे हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि यहां पर वेल्डिंग का काम हो रहा है। माना जा रहा है कि काम के दौरान चिंगारी से घटना हुई है। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया।
फायर ब्रिगेड के अनुसार घटना गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे की है। सूचना मिली थी कि रेसकोर्स रोड पर अभय प्रशाल के सामने मल्टी में संचालित कोचिंग सेंटर में आग लगी है। इस पर तत्काल फायर फाइटर वाहनों के साथ टीम को मौके पर रवाना किया गया। टीम ने यहां आते ही करीब ढाई हजार लीटर पानी डालकर आग पर काबू पाया। हालांकि तीसरी मंजिल पर आग लगी होने के चलते फायर बिग्रेड को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा। आग में यहां रखा फर्नीचर और अन्य सामान जल गया। माना जा रहा है कि वेल्डिंग की चिंगारी गिरने के चलते आग लगी थी।