इंदौर। वाहनों के वीआइपी नंबरों के शौकीनों के लिए 17 अक्टूबर से फिर 0001 नंबर उपलब्ध रहेगा। पहली बार ऐसा हो रहा है कि लगातार दूसरे सप्ताह इस तरह से वीआइपी नंबर लिए जा सकेंगे। पिछले सप्ताह 0001 नंबर 5 लाख 49 हजार रुपये में बिका था। इस बार उम्मीद है कि यह नंबर और ज्यादा कीमत पर बिक जाएगा। त्योहार पर ज्यादा वाहन बिकने से उम्मीद है कि इस बार नंबरों की नीलामी को अच्छा प्रतिसाद मिल जाएगा।
परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, वाहनों के नंबरों की नई सीरीज एमपी 09 जेडई के नंबर बोली के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। सोमवार से लोग इसमें बोली लगा सकेंगे। गुरुवार शाम को इसके परिणाम घोषित किए जाएंगे। इधर, इस बार अधिकारी ज्यादा नंबर बिकने की उम्मीद जता रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, अगले सप्ताह धनतेरस है, जिस पर शहर में बड़ी संख्या में वाहन बिकेंगे। लोग पहले से नंबर लेकर रख लेंगे। फिर उस पर 60 दिन तक वाहन पंजीयन करवा सकेंगे। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इस बार 100 से अधिक नंबर बिकेंगे। पिछली नीलामी में 45 नंबर ही बिके थे। पिछली सीरीज के अधिकांश नंबर बिना बिके रखे हुए हैं।
वाहन पोर्टल के माध्यम हो रही नीलामी
गौरतलब है कि 22 अगस्त से नए वाहन पोर्टल के माध्यम से नंबरों की नीलामी शुरू हो गई है और अब तक चार नई सीरीज भी शुरू की गई है। लेकिन पुरानी सीरीज के खाली पड़े 44 हजार से अधिक नंबरों पर कोई निर्णय नहीं हो पाया है। पहले इन नंबरों को बिना नीलामी के सात हजार रुपये में बेचने का प्रस्ताव लाया गया था, लेकिन इसे अभी शुरू नहीं किया गया है। इन नंबरों को बेच कर विभाग को अच्छा खासा राजस्व मिल जाएगा। प्रदेश में खाली पड़े नंबरो की संख्या चार लाख से अधिक है।
इंदौर
कारों के वीआइपी नंबरों के शौकीनों के लिए 17 अक्टूबर से उपलब्ध रहेगा 0001
- 17 Oct 2022