इंदौर। कार चालक का मोबाइल बदमाश छिनकर भाग निकला, जिसे ट्राफिक पुलिसकर्मी ने पीछा कर धरदबोचा।
राजीव गांधी चौराहे पर कार में काली फिल्म लगी होने पर एक चालक को पुलिस ने रोका। वह मोबाइल पर बात ही कर रहा था। तभी स्कूटी सवार बदमाश उसका मोबाइल छीन कर भाग गए। कार चालक ने चालान बना रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से इसकी शिकायत की। ट्रैफिक जवान ने करीब एक किलोमीटर पीछा कर बदमाश को पकड़ लिया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने आरक्षक को 5 हजार का पुरस्कार दिया है। पुलिस ने बताया कि बुधवार को जांच के दौरान कार क्रमांक एमपी 13 सीए 4408 को काली फिल्म लगी होने के कारण रोका गया। वाहन चालक संजय पिता देवी सिंह अपने मोबाइल फोन से किसी से बात कर रहा था, तभी एक्टिवा क्रमांक एमपी 09 यूए-7295 पर दो बदमाश आए और हाथ से मोबाइल छीन कर भवरकुआं थाने की ओर भाग गए। चालक संजय ने पुलिसकर्मियों को बताया कि बदमाश मेरा मोबाइल छीन कर भागे हैं। तभी एक मोटरसाइकिल से आरक्षक सतीश रघुवंशी फरियादी को लेकर स्कूटी सवार बदमाशों का पीछा किया। एक आरोपित गौरव पिता योगेश को पकड़ लिया अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था) मनीष कपूरिया ने आरक्षक सतीश रघुवंशी को पांच हजार का पुरस्कार दिया।
महिला की चेन लूटी
इसी प्रकार हीरानगर थाना क्षेत्र में घर के सामने टहल रही महिला के गले से आरोपियों ने चेन लूट ली। अनिता जैन निवासी न्याय नगर मेन रोड की शिकायत पर पुलिस ने बाइक सवार दो बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फरियादिया ने पुलिस को बताया कि आरोपी बाइक से उनके पास से निकले थे और झपट्टा मारकर सोने की चेन कीमत 50 हजार रूपए छीनकर भाग निकले। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
युवक से नकदी मोबाइल लूटे
इसी प्रकार भंवरकुआ पुलिस ने बताया कि शिवम पवार पिता रेवाराम पवार (21) निवासी ग्राम भोगाव तह. धरमपुरी जिला धार हाल पता संघ कार्यलय वीर तेजाजी नगर इंदौर कही रिपोर्ट पर राज पिता विनोद नागर निवासी श्रीयंत्र नगर और मिलन पिता विनोद नागर-श्रीयंत्र नगर सी सेक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना काम धेनू पार्क गेट के सामने श्रीयंत्र नगर की है। आरोपियों ने रास्ता रोककर फरियादी के साथ मारपीट कर सायकिल में तोड-फोड कर एक व्यक्ति ने पीछे से पकड लिया व अन्य व्यक्तियों ने फरि0 की जेब में रखे 700 रूपये व एक मोबाईल सेम्संग कम्पनी का गेलेक्सी मांडल का निकाल लिये जब फरियादी द्वारा रूपये व मोबाईल निकालने का विरोध किया तो फरियादी के साथ लात घुसो से मारपीट करने लगे फरियादी जोर-जोर से चिल्लाया तो अमन जाट, मोहित मोर्य एवं आस-पास वाले लोग फरियादी के पास आ गये जिन्हे देखकर वह लोग फरियादी के रूपये व मोबाइल छिनकर भाग गये । पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की लाश कर रही है।
इंदौर
कार चालक का मोबाइल लेकर भागा बदमाश, ट्राफिक पुलिसकर्मी ने पकड़ा
- 06 Apr 2023