Highlights

इंदौर

कार ने मारी दंपति को टक्कर, दूसरी ने चपेट में लिया

  • 13 Aug 2022

महिला की मौत, बाइक पर जाते समय हुआ हादसा
इंदौर। बेटमा थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में एक महिला की मौत हो गई हादसा आज सुबह करीब आठ बजे बेटमा थाना क्षेत्र के अमन-चमन चौराहे पर हुआ।
जानकारी के अनुसार मृतका नानीबाई पति अंतरसिंह है। अंतरङ्क्षसह पत्नी नानी बाई और दो बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर बेटमा में रहने वाले भाई के घर जा रहे थे। इसी दौरान चौराहे पर उनकी बाइक को एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे सभी नीचे गिर गए। दंपति के नीचे गिरते ही पीछे से आ रही एक अन्य कार ने महिला और उसके पति को चपेट में ले लिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल है और बच्चों को भी मामूली चोट आई है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अंतरसिंह को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कर रही है।