इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम ने कारतूस के खोल बनाने वाले शातिर बदमाश को गुजरात से पकड़ा। इस के पहले दो सिकलीगरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 465 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे।
जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम द्वारा आम्र्स तस्कर आरोपी . सिकलीगर गुरुदास सिंह भाटिया , बिल्लौर सिंह , उक्त दोनों आरोपियों को पूर्व में कुल 25 अवैध फायर आम्र्स एवं 465 जिंदा कारतूस जप्त कर, थाना अपराध शाखा में अपराध धारा 25,27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कार्यवाही की गई थी। उक्त प्रकरण के संबंध में दोनो आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने गुजरात के साथी आरोपी के माध्यम से कारतूस की खोल बनाने बनाकर देना बताया था जिस पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा आरोपी विनोद शर्मा, थाना बाडी जिला बडोदरा गुजरात को पकड़ा। आरोपी के पास से कारतूस के खोके मिले जिसके संबंध में पूछताछ करते आरोपी के द्वारा कारतूस के खोके बनाने का कार्य करते हुए तस्करी करना कबूला। क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपी विनोद शर्मा को गिरफ्तार कर आरोपी कब्जे से अवैध कारतूस सैंपल के खाली खोके बरामद कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इंदौर
कारतूस के खोल बनाने वाला पकड़ाया, दो सिकलीगरों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस को थी तलाश
- 14 Oct 2022