इंदौर। प्रेस मीडिया में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया द्वारा शाखाओं के बंद करने संबंधी खबरें दी गई हैं. हम एतदद्वारा सूचित करते हैं कि अभी तक वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान बडी संख्या में शाखाओं को बंद करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है तब भी, कापोर्रेट बिजिनेस उद्देश्यों को प्राप्त करने हेतु नियमित आधार पर शाखाओं का पुनसंर्योजन / शिफ्ट / विलय / बंद / नई शाखा खोलना, प्रत्येक बैंक के लिये एक सामान्य प्रक्रिया होती है। हम अपने सम्माननीय ग्राहकों एवं अन्य सभी हितधारकों को आश्वस्त करते हैं कि उनके हित पूर्णत: संरक्षित हैं।
विभिन्न पुरस्कारों के लिए प्रस्ताव 10 मई तक आमंत्रित
इंदौर । युवाओं के लिए स्थापित पुरस्कारों यथा कबीर, शंकराचार्य, गुरु नानक, गौतम बुद्ध, रहीम राज्य सम्मान के प्रस्ताव 10 मई तक आमंत्रित किए गए हैं । जिला स्तर पर प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों के संबंध में पुरस्कार नियमों का उल्लेख किया गया है। इस सम्बन्ध में निर्देश दिए गए हैं कि 10 मई तक प्राप्त आवेदनों को रजिस्टर में तिथिवार पंजीकृत कर अंकित किया जाए। उक्तावधि के पश्चात प्राप्त आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाए।
महिला मोर्चा ने अंकिता नागर को घर पहुंच कर दी बधाई
इंदौर। भारतीय जनता महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष श्रीमती शैलजा मिश्रा ने बताया कि नगर की मूसाखेड़ी निवासी गरीब परिवार की बेटी अंकिता नागर के सिविल जज बनने पर महिला मोर्चा पदाधिकारी एवं कार्यकतार्ओं ने उनके निवास स्थान पर जाकर शुभकामनाएं एवं बधाई दी। श्रीमती मिश्रा ने कहा कि अगर पूरी लगन और दृढ़संकल्पित होकर अगर कोई कार्य किया जाए तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता अंकिता नागर इसे चरितार्थ कर दिखाया है । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा की श्रीमती शैलजा मिश्रा , महिला मोर्चा पूर्व अध्यक्ष श्रीमती ज्योति तोमर, नगर महामंत्री कंचन गिधवानी ,नगर उपाध्यक्ष राधा राठौर जी, नगर मंत्री लीना तिवारी जी,सुधा सुखानी,नारायणी बरेठा ,मीडिया प्रभारी निधि दुबे जी एवं सरिताबहरानी कार्यालय मंत्री मुख्य रूप से उपस्थित रही।
नि:शुल्क योग शिविर 11 मई से
इंदौर। मनोरमागंज स्थित गीता भवन में रामदेव मन्नालाल गोयल चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से 11-12 मई को दो दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक किया जाएगा। शिविर का शुभारंभ वृंदावन के महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद के सानिध्य में होगा। गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष राम ऐरन, प्रेमचंद गोयल एवं किशोर गोयल ने बताया कि योग विद्या गुरुकुल नासिक से योग शिक्षा में पारंगत श्रीमती मेघासिंह और उनके दो सहयोगी, योग चिकित्सक एवं नेचरोपैथी काउंसलर डॉ. आशा बी. जैन तथा योग के मनोचिकित्सक डॉ. सी.एच. जैन योग की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण देंगे।