Highlights

राज्य

कटनी में पांच सुअरों को दी मर्सी किलिंग

  • 10 Nov 2022

कटनी।  मध्य प्रदेश में अफ्रीकन स्वाइन फीवर से लगातार सुअरों की मौत हो रही है। इसको लेकर बुधवार को जबलपुर से विशेषज्ञों की एक टीम कटनी आई। विशेषज्ञों की टीम ने जिले के वार्ड नंबर 18 और 30 में केमिकल का इंजेक्शन लगाकर पांच सुअरों को मर्सी किलिंग दी।
इस दौरान जबलपुर संभागीय पशु अनुसंधान लैब के विशेषज्ञ डॉ. पीके सोलंकी, डॉ. एसके विश्वकर्मा समेत कटनी उपसंचालक डॉ. आरके सिंह मौजूद रहे। टीम ने पहले सूअर पालकों से चर्चा की। फिर सूअर को बेहोश कर उनकी नसों में केमिकल इंजेक्शन लगाया। जिसके कुछ समय बाद ही उनकी मानवीय मौत हो गई। 
डॉ. आर.के. सिंह ने बताया कि बुधवार तक 97 सूअर मृत मिले। वहीं जबलपुर से विशेषज्ञों की टीम के मदद से दोनों जोन के पांच सूअर को पेनलेस किलिंग के माध्यम से मारा गया है। बता दें कि संक्रमित जोन में चिन्हित 115 सभी जीवित सुअरों में से 110 शेष बचे हैं। जिन्हें मानवीय मौत देने के लिए ऑपरेशन किलिंग लगातार चलाया जाएगा।