Highlights

इंदौर

करंट से मौत में ठेकेदार सहित दो पर केस

  • 10 Feb 2023

इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में पिछले दिनों बिजली लाइन के काम में लगे एक मजदूर की दुर्घटना में घायल होने के उपरांत मृत्यु हो गई। पुलिस जांचके बाद पुलिस द्वारा ठेकेदार और एक अन्य के खिलाफ लापरवाही बरतने की धारा में मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक बीते वर्ष दिसंबर माह में लाइन शिफ्टिंग का काम कर रहा सोनेलाल यादव की करंट लगने से मौत हो गई थी। हादसा 24 कैरेट एक्सटेंशन कॉलोनी बाउंड्री वॉल के पास हुआ था। जिसमें काम का ठेका देख रहे ठेकेदार आकाश रावत द्वारा मजदूर को उपयुक्त सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराए गए ।वहीं इस मामले में विद्युत विभाग के अधिकृत कर्मचारी लाइनमैन पुष्पेंद्र पांडे की लापरवाही भी सामने आई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और लापरवाही बरतने जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।