Highlights

जबलपुर

कलेक्टर के खिलाफ निर्वाचन आयोग से शिकायत

  • 14 Oct 2023

कांग्रेस ने लगाए निष्पक्ष न होकर कार्यवाही करने के आरोप
जबलपुर । जबलपुर एसपी को हटाने के बाद आप जबलपुर कलेक्टर के खिलाफ भी कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कलेक्टर सहित एसडीएम और तहसीलदार को हटाने की मांग की है।
कांग्रेस का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर जबलपुर के कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी एकपक्षीय कार्यवाही कर रहे हैं। इतना ही नहीं निर्वाचन आयोग के निर्देश की अवहेलना करते हुए सिर्फ कांग्रेस के कार्यकतार्ओं पर प्रशासनिक अधिकारी निशाना साध रहे हैं।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सौरव शर्मा ने मुख्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर जबलपुर कलेक्टर को हटाने की मांग की है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव सौरव शर्मा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि जबलपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 की तरफ मध्य प्रदेश सरकार के अनेक विज्ञापन अभी भी मौजूद हैं, जो सीधे एकपक्षीय फायदा भारतीय जनता पार्टी को पहुंचा रहे हैं। रेलवे स्टेशन के बाहर मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के लगे हुए हैं विज्ञापन।