Highlights

इंदौर

खजराना गणेश मंदिर के अन्न क्षेत्र का होगा विस्तार-कलेक्टर

  • 24 Aug 2022

मंदिर में होगा गौशाला का निर्माण, अनंत चतुर्दशी पर निकलेंगी दो झाकियां
इंदौर। इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर के अन्न क्षेत्र में अब एक साथ 500 भक्त भोजन कर सकेंगे। मंगलवार को खजराना गणेश मंदिर समिति की बैठक में शामिल होने के लिए कलेक्टर मनीष सिंह, निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल,पदाधिकारी व अन्य सदस्यों ने कई निर्णय लिए पहुंचे। उन्होंने आगामी गणेश चतुर्थी सहित अन्य त्योहारों को लेकर चर्चा की। इससे पहले कलेक्टर व निगम आयुक्त ने मंदिर में बन रहे संत निवास का भी मुआयना कर व्यवस्था का जायजा लिया। बैठक के पूर्व कलेक्टर, निगम कमिश्नर और अन्य पदाधिकारियों ने मंदिर के विकास कार्यों को देखा।
कलेक्टर सिंह ने बैठक के दौरान खजराना गणेश मंदिर में अन्न क्षेत्र की व्यवस्था बढ़ाने पर चर्चा की। फिलहाल जो अन्न क्षेत्र है, वहां करीब 160 लोग एक साथ बैठकर भोजन करते हैं। इसे बढ़ाकर 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। वहीं खजराना गणेश मंदिर में गोशाला बनाने पर भी फैसला लिया गया है। खजराना गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी के पहले दिन सवा लाख मोदक का भोग लगाया जाएगा। इन्हें बनाने का सिलसिला गुरुवार से शुरू हो जाएगा।
भक्त सदन में भी बनेगा अन्न क्षेत्र
मंदिर परिसर में बने अन्न क्षेत्र को बढ़ाने के लिए भी दानदाताओं से चर्चा की गई है। ग्राउंड फ्लोर पर बने अन्न क्षेत्र को ही बढ़ाया जाएगा। कोशिश यह रहेगी कि एक बार में 400 से 500 लोग बैठकर भोजन कर सकें। भक्त सदन के अंदर भी करीब ढाई सौ लोगों के लिए अन्न क्षेत्र की व्यवस्था की जा रही है। भक्त सदन का काम पूरा होने के बाद मंदिर में प्रवचन हॉल का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। अनंत चतुर्दशी की झांकियों को लेकर कलेक्टर ने कहा कि खजराना गणेश मंदिर की दो झांकियां बनाई जाएगी। इसकी थीम को बैठक में फाइनल किया गया है। नवदुर्गा उत्सव में देवी मां से जुड़े प्रवचन आयोजन स्थलों पर ही कराए जाएंगे।
इससे पहले बैठक के लिए पहुंचे कलेक्टर सिंह को वहां दर्शन करने आई एक बालिका ने गुलाब का फूल देते हुए कहा कि वह भी बड़ी होकर उनकी तरह आईएएस अफसर बनना चाहती है। इस पर सिंह ने उसे दुलारा और शुभकामना दी। इसके बाद कलेक्टर ने अन्न क्षेत्र में भोजन करने आए बच्चों से भी चर्चा की।