25 पेटियों से निकले नोटों के बंडल बनाए गए आज बैंक अधिकारी मशीन से नोटों की गिनती करेंगे
गहनों के साथ सोने की रुद्राक्ष की माला भी निकली
इंदौर । आस्था का केन्द्र और देश के टॉप मंदिरों में से एक खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियां से निकलने वाले नोटों की गिनती का काम शुरु हो गया है। अभी तक 25 पेटियां खोली गई है। इनमें से निकले नोटों के बंडल बनाकर रख दिए गए है। बुधवार को बैंक के अधिकारी नोटों की मशीन से नोट गिनने का काम करेंगे। दान पेटियों में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान गणेश को अर्पित की गई वस्तुएं, जिनमें सोना-चांदी, कई कीमती जेवर, सोने की रुद्राक्ष की माला , चांदी के मुकुट, नकदी और विदेशी मुद्रा का भंडार निकला है।
खजराना गणेश मंदिर भक्तों की आस्था और श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर आमतौर पर चर्चा में रहता है। गणेश मंदिर की दान पेटियां खोली गई है। दान पेटियों में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान गणेश को अर्पित की गई वस्तुएं, जिनमें सोना-चांदी, कई कीमती जेवर, चांदी के मुकुट, नकदी और विदेशी मुद्रा का भंडार निकला है। फिलहाल, भगवान गणेश को अर्पित इन सभी वस्तुओं और नगदी की गिनती की जा रही है।
25 दान पेटियों से निकली ये चीजें
जानकारी के अनुसार, दान पेटी में दो सोने के कंगन, अंगूठियां और सोने की चेनें मिली है। इन आभूषणों की गिनती कैमरे की निगरानी में प्रबंधन समिति जिला कोषालय और नगर निगम के 32 कर्मचारियों द्वारा कराई जा रही है। 25 दान पेटियां खोली गई है। नोटों के बंडल बनाकर सुरक्षित रखें रुपयों की गिनती बुधवार को होगी। ै। दान पेटियों में मुख्य रूप से सोने की रुद्राक्ष की माला, सोने चांदी के जेवरात, चांदी का दीपक, चांदी की कटोरी, चांदी की चम्मच, गणेश जी का मुकुट के अलावा भारतीय और विदेशी मुद्राएं मिली है।
बताया गया है की इसी साल मार्च माह में खजराना गणेश मंदिर की पेटियां खोली गई थी। तब इन पेटियों से लगभग सवा करोड़ रुपए व आभूषण निकले थे। अभी जो पेटियां खोली गई है उसमें से निकले नोटों की गिनती का काम बुधवार सुबह शुरु होगा।
इंदौर
खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से निकले रुपए, गहने तथा विदेशी मुद्राएं
- 22 Jul 2022