Highlights

इंदौर

गुंडों का उत्पात, कार्रवाई की मांग, समाजजनों ने कलेक्टर कार्यालय और पुलिस कमिश्नर ऑफिस का घेराव

  • 19 Oct 2022

इंदौर। सोमवार रात थाना बाणगंगा क्षेत्र के न्यू भवानी नगर में रहने वाले लिस्टेड बदमाश महेश भाट और उसकी गैंग द्वारा 25 से अधिक रहवासियों पर उनके घर जाकर बिना कारण के जानलेवा हमला किया । और निर्दोष लोगों के घरों में तोड़ फोड़ की ।


गुण्डो की गैंग ने लठ्ठ धारिये फरसे और तलवारों से भवानी नगर रहवासियों पर हमला किया ।  गुण्डो के हमले में 2 महिलाएं 3 पुरुष सहित 1.5 साल बालक दिव्यांश गम्भीर रूप से घायल हो गए। साथ ही घर के बाहर खड़ी रहवासियों की गाडिय़ों ( बाइक - कार) में तोड़ फोड़ कर आग लगाई। मामले में पुलिस ने महेश भाट और उसके साथियों पर केस दर्ज किया है। कल इस मामले को लेकर रहवासी अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के नेतृत्व में कमिश्नर ऑफिस पलासिया नारेबाजी करते हुए पहुंचे । डीआईजी मनीष कपूरिया के साथ डीसीपी राजेश सिंग और डीसीपी धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया पीडि़त परिवार से मिलने बाहर निकल कर आए ।

Displaying ADCP.jpg
सम्पूर्ण घटना की जानकारी अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने दी और कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर रासुका निरुद्ध किया जाएं । साथ ही आरोपियों ने जानलेवा हमला किया हैं । इसलिए धारा 307 के तहत् मुकदमा दर्ज किया जाय।चूंकि गुंडों के आतंक से रहवासी बहुत ही भयभीत हैं इसलिए गुण्डो के मकान जमींदोज किए जाएं। डीआईजी मनीष कपूरिया ने आश्वास्त किया है। कि आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी। रहवासियों ने कलेक्टर कार्यालय की ओर रुख किया। एडीएम अभय बेडेकर से मुलाकात कर परमार ने उक्त घटना से अवगत कराया और हमले से जो आर्थिक हानि हुई है उसकी छतिपूर्ति कर मुआवजा देने की मांग की ।  इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा पार्षद विजय परमार, राजेश सिसौदिया, वार्ड अध्यक्ष इंदर परमार, सन्तोष नागर, धन्नालाल सोलंकी सहित समस्त अखिल भारतीय बलाई महासंघ के पदाधिकारी सहित सैकड़ो की संख्या में रहवासी एवम दलित समाजजन मौजूद थे।