Highlights

इंदौर

गार्ड की हत्या में तीन संदिग्धों से पूछताछ

  • 18 Aug 2022

इंदौर। भंवरकुआ थाना क्षेत्र के लिंबोदी में गत दिनों एक शराब दुकान के बाहर गार्ड की हत्या के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार खंडवा रोड स्थित लिंबोदी में शराब दुकान के बाहर पीपल्याराव निवासी गार्ड अशोक पर बदमाशों ने हमला कर दिया था। दो दिन बाद गार्ड की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने सोनिया गांधीनगर के दो युवक और एक 14 साल के नाबालिग को हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि आरोपी पहले दुकान के बाहर खड़े होकर नशा कर रहे थे। दुकन बंद होने पर गार्ड ने उन्हें वहां से जाने को कहा तो विवाद हो गया था। उस समय तो ये लोग चले गए, लेकिन कुछ समय बाद लौटकर फिर विवाद करने लगे। इस पर गार्ड ने नाबालिग को थप्पड़ मार दिया, जिसके जवाब में नाबालिग ने गार्ड को पत्थर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।