खंडवा। लोकतंत्र का महोत्सव विधानसभा चुनाव नजदीक है। मतदाता अपनी जरूरतों को लेकर सड़कों पर उतर गए हैं। खंडवा विधानसभा क्षेत्र के सुन्दरबेल गांव के लोगों ने राजनीतिक दलों के नेताओं के किए गए वादे पूरे न होने पर अपनी मांगों को लेकर वोट नहीं देने का फरमान जारी कर दिया है।
जनसुनवाई में ग्राम सुन्दरबेल के ग्राम पंचायत बड़गांवमाली के लोग तैश में दिखे। उन्होंने कहा जिला मुख्यालय से मात्र 08 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मध्यप्रदेश ग्राम सड़क योजना में अथवा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में समिल्लित नहीं किया है, जिसके कारण ग्राम सुन्दरबेल में कोई पहुंच मार्ग नहीं है। चारों तरफ कच्चे रास्ते हैं। पंचायत बडगांवमाली में दसवीं तक शाला है। ग्यारहवीं, बारहवीं सिहाड़ा में है। बच्चों का भविष्य देखते हुए बड़गांव माली से सुन्दरबेल आधा किलो मीटर एवं सुन्दरबेल से सिहाड़ा देढ़ किलो मीटर तक पक्का सड़क निर्माण तत्काल करवाया जाए।
ग्रामीणों ने खंडवा के नेताओं को भी खड़ी खोटी सुना दी। सांसद, विधायक व प्रशासन को इन्होंनेचेतावनी दे दी कि यदि विधानसभा चुनाव से पहले रोड नहीं बनता है, तो वोट नहीं डालेंगे।
खंडवा
ग्रामीणों की चेतावनी, रोड नहीं तो वोट नहीं
- 27 Sep 2023