इंदौर। घर के बाहर गाली गालौज कर रहे दो युवकों को जब एक व्यक्ति ने गालियां देने से मना किया तो दोनों विवाद करने लगे। इस दौरान चाकू से हमला कर दिया। यह देखकर उसका साला बीच बचाव के लिए आया तो उसे भी चाकू मार दिए और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।
चंदन नगर पुलिस ने बताया कि घटना स्कीम नंबर 71 की है। आर्यन पिता विक्रम चौहान निवासी जवाहर टेकरी धार रोड की शिकायत पर दीपक निवासी चांदमारी का भट्ट और सुनील निवासी द्वारकापुरी पर केस दर्ज किया है। आर्यन ने पुलिस को कल वह जीरा फैक्ट्री के सामने झुग्गी झोपड़ी स्कीम. न.71 में अपने मामा के घर आया था। यहां मामा के घर के बाहर दीपक व सुनील गाली गलौज कर रहे थे । इस पर मेरे जीजा गुड्डू ने दीपक व सुनील से बोला कि हमारे घर के सामने गाली गालौज क्यो कर रहे हो अपने घर पर जाओ। तब इस बात पर से दीपक व सुनील हम दोनों के साथ लात घूसो से मारपीट करने लगे तभी दीपक व सुनील वहाँ से भागकर वही पर ही रहने वाले अपने मामा गुमान के घर पर गये और वहाँ से दोनो लोगो अपने अपने हाथ में चाकू लेकर आये बाद दीपक ने मुझ पर चाकू से हमला कर दिया, इस हमले में मुझे बाये पैर की जांघ , गर्दन के ऊपर , दाहिने कान पर चोट आई तथा सुनील ने जीजा गुड्डू को दोनो पैरो की जांघ व अन्य जगहों पर पु_े पर चाकू मार दिया। आसपास के लोग जमा हुए तो दोनों निकल भागे।
इंदौर
गाली-गलौज से रोका दो कर दिया हमला
- 13 Aug 2022