इंदौर। कल रात से अलसुबह तक हुई बारिश के दौरान चोइथराम मंडी के समीप बहते नाले के समीप से जा रही गैस पाइप लाइन में आग लग गई, जो बिजली की हाईटेंशन लाइन तक जा पहुंची इसके चलते हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड और पुलिस ने गैस कंपनी से संपर्क कर सप्लाय बंद करवाकर समय रहते आग पर काबू पाया, नहीं तो क्षेत्र में बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार तड़के करीब साढ़े चार बजे चोइथराम मंडी फूल मंडी के पास बहने वाले नाले के समीप से जा रही अवंतिका गैस कंपनी की पाइप लाइन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैलती गई। फायर ब्रिगेड के अनुसार आग की सूचना पर तत्काल ही मौके पर टीम को रवाना किया गया। पाइप लाइन में गैस होने के चलते आग तेजी से फेल रही थी और इसकी लपटें उपर से जा रही बिजली की हाइटेंशन लाइन तक पहुंच गई। यह देख सबसे पहले आसपास की बस्तियों को खाली कराया गया और बिजली कंपनी को सूचना देकर सप्लाय बंद कराया गया। वहीं गैस कंपनी के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और पाइप लाइन की सप्लाई बंद कराई गई, तब कही ंजाकर आग पर काबू पाया जा सका।
इंदौर
गैस पाइप लाइन में लगी आग
- 06 Aug 2022