इंदौर। महीनेभर पहले से शहर के बंगाली कनाडिय़ा क्षेत्र में कलकत्ता से आए मूर्तिकार व कलाकारों द्वारा तैयार की जा रही एक से बढ़कर एक छोटी - बड़ी गणेश प्रतिमाओं में अब कलर और श्रृंगार का काम शुरू होने के बाद अब दूर से ही प्रथम पूज्य गणेश की प्रतिमाएं दिखने लगी है। वहीं बाजार में भी खातीपुरा, जूनी इंदौर, बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में कनाडिय़ा रोड़ पर प्रमुख गोडाउन और दुकानों पर लंबे समय से बन रही गणेश प्रतिमाओं पर कलर श्रृंगार कर सजावट कर प्रतिमाओं को तैयार कर मूर्त रूप देने का काम अब एक दम अंतिम दौर में चल रहा है। यही नहीं अब अगले दो चार दिन में तैयार प्रतिमाएं राजबाड़ा क्षेत्र के साथ बंगाली चौराहा, कनाडिय़ा रोड़, मूसाखेड़ी, खातीपुरा, रिव्हर साईड, छावनी, मालवामिल पाटनीपुरा खजराना तिलक नगर, अन्नपूर्णा क्षेत्र सहित राजबाड़ा के आसपास के तमाम एरियों व प्रमुख स्थानों पर गणेश जी की एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रतिमाएं नजर आने लगेंगी।
वहीं इस बार राजस्थान में नाथद्वारा के सुप्रसिद्ध श्रीनाथजी व द्वारकाधीश प्रभु के साथ मुंबई पुणे के दगड़ू गणेश,लालबाग का राजा, शिव परिवार के साथ, स्वच्छता और शिक्षा का संदेश देते स्कूल जातें कोविड से बचने के लिए बूस्टर डोस लगातें भी नजर आएंगे। पश्चिम बंगाल के कोलकत्ता सहित आसपास से आए मूर्तिकार लंबे समय से मेहनत कर गणेश प्रतिमाओं को अलग - अलग स्वरुप में तैयार कर आकर्षक श्रंगार कर सजाने का काम तेज कर दिया है। मूर्तिकार विवेक पाल के मुताबिक हमारे द्वारा मिट्टी की प्रतिमाओं को तैयार कर अब कलर कर सजाने का काम किया जा रहा है। वहीं इस बार पिछले साल से ज्यादा बुकिंग हो रही है। जिससे भी कलाकारों में भारी उत्साह है।
इंदौर
गणेश प्रतिमाओं को अंतिम रुप देने लगे कलाकार
- 24 Aug 2022