इंदौर। एक महिला को थाने में शिकायत करना महंगा पड़ा। आरोपियों ने घर में घुसकर महिला पर हमला किया और धमकी देकर फरार हो गए ।
जानकारी के अनुसार ममता पति राकेश भार्गव 29 साल निवासी सोमनाथ की नई चाल में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि कल शाम आरोपी शुभम उर्फ नानू जया काजल अन्य के साथ जबरन घर में घुस गया उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और तोडफ़ोड़ कर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगली बार थाने में शिकायत की तो तुझे जान से मार देंगे बोल कर फरार हो गए । फरियादी ममता के चेहरे कमर पीठ और हाथ पर चोट आई है एमआईजी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
इसी प्रकार फरियादी मदनलाल पिता लाल सिंह निवासी गौतमपुरा ने पुलिस को बताया कि कल शाम आरोपी कमल सिंह संजय सिंह अरुण सिंह धर्मेंद्र सिंह पप्पू आने में घर में घुसकर तोडफ़ोड़ की उसने रोका तो उस पर डंडे से हमला कर दिया और धमकी देकर फरार हो गए। फरियादी मदन लाल की शिकायत पर गौतमपुरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
इंदौर
घर में घुसकर महिला पर हमला
- 26 Apr 2022