Highlights

इंदौर

घर में चल रहा था जुआ, दो आरोपियों से नकदी बरामद

  • 17 Aug 2022

इंदौर। बंबई बाजार स्थित एक मकान में छापामार कार्रवाई कर पुलिस ने जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस ने ताशपत्ते भी बरामद किए हैं, जबकि जुआ खिला रहा है फहीम बेग फरार हो गया।
पढऱीनाथ थाना प्रभारी राकेश मोदी ने बतासया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बंबई बाजार क्षेत्र में फहीम उर्फ फईम बेग अपने घर पर लोगों को बैठाकर ताशपत्ते से हारजीत का जुआ खिला रहा है। उक्त सूचना पर बंबई बाजार स्थित उसके घर पर छापामार कार्रवाई की गई। यहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके नाम मो. सईद पिता नूर मोहम्मद निवासी गांव काजी पलासिया नेमावर रोड खुडैल और  मो. मतीन पिता मो हुसैन शाह निवासी न्यू खिजराबाद कालोनी एम.जी.एम. स्कूल के पास खजराना बताया है। पुलिस ने बताया कि जुआ खिलाने वाला मुख्य आरोपी फहीम बेग घटना स्थल से फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने यहां से 8300 रुपए नगदी एवं तास पत्ते जब्त किए हैं। आरोपियो के विरुद्ध धारा 3/4 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।