Highlights

इंदौर

चार महिलाओं को दहेज के लिए सताया

  • 28 Oct 2022

इंदौर। अलग-अलग स्थानों चार बहू थाने पहुंची और ससुराल वालों के खिलाफ प्रताडऩा की धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी पूजा सोलंकी 21 साल निवासी विनायक कॉलोनी खंडवा रोड की रिपोर्ट पर पति संजय सोलंकी सास राधा सोलंकी आदि के खिलाफ तेजाजी नगर पुलिस ने दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज किया है । फरियादी पूजा ने पुलिस को बताया कि उसे मायके से दहेज नहीं लाने की बात को लेकर प्रताडि़त किया जा रहा था।
बाणगंगा थाना अंतर्गत करोल बाग में रहने वाली 25 वर्षीय संगीता राजपूत की शिकायत पर पति आकाश एवं परिजन नेहालक्ष्मी सीमा आदि के खिलाफ दहेज प्रताडऩा की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। फरियादी मुस्कान जोशी 24 साल निवासी पलहर नगर की रिपोर्ट पर पति सुशील जोशी सास अंजली जोशी ससुर हरीश चंद्र जोशी आदि के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज किया है। फरियादी मुस्कान जोशी ने पुलिस को बताया कि उसे मायके से कार लाने के लिए ससुराल वाले प्रताडि़त कर रहे थे। दहेज प्रताडऩा का एक अन्य मामला अन्नपूर्णा थाने में दर्ज हुआ है।
फरियादी वर्षा चौहान 28 साल निवासी सुदामा नगर की रिपोर्ट पर पति मंगेश चौहान सा सुशीला चौहान ससुर बाबूलाल चौहान आदि के खिलाफ दहेज प्रताडऩा की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है ।
फरियादी हेमा पांचाल 30 साल निवासी महेश यादव नंद नगर की रिपोर्ट पर पति राजेंद्र पांचाल सास हेमलता पांचाल और ससुर हेमंत पांचाल के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज किया है। फरियादी हेमा पांचाल ने पुलिस को बताया कि उसे मायके से दो लाख रुपए लाने के लिए प्रताडि़त कर रहे थे।