उज्जैन,निप्र। इंदौर गेट क्षेत्र निवासी एक युवक ने उजरखेड़ा क्षेत्र में पहुंच कर अपनी मां को फोन किया और कहा कि जीजा धमकी दे रहा है मैं जहर खाकर आत्महत्या कर रहा हूं,मेरी लाश उठाने आ जाना। इस सूचना के परिजन उजरखेड़ा पहुॅुचे और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। महाकाल थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभम पिता राजू झाला आयु 24 वर्ष निवासी इंदौर गेट देवासगेट स्थित ट्रेवल्स पर बुकिंग का काम करता था। उसके चचरे भाई विशालसिंह निवासी सीहोर ने बताया कि शुभम की बहन सुजाता की वर्ष 2021 में दिल्ली निवासी रोहन से विवाह हुआ था। विवाह के बाद से रोहन पत्नी सुजाता से मारपीट कर प्रताड़ित करता था,इस कारण सुजाता 6 माह पहले मायके आकर रहने लगी थी। पिछले कई दिनों से रोहन सुजाता और शुभम को धमकी देकर प्रताड़ित कर रहा था।
शुभम की मां राजदुलारी रक्षाबंधन मनाने अपने भाई के घर सीहोर गई हुई थी। बहन सुजाता घर पर थी। मंगलवार दोपहर शुभम ने अपनी मां राजदुलारी को मोबाइल पर कॉल किया और कहा कि जीजा रोहन फोन पर धमकी दे रहा है। मैं उससे परेशान हो चुका हूं इसलिए अब जहर खाकर आत्महत्या कर रहा हूं। मेरी लाश उठाने आ जाना। इसके पश्चात राजदुलारी ने सीहोर से उज्जैन में रहने वाले परिजनों को इसकी सूचना दी तो शुभम का भांजा हिमांशु तोमर उजरखेड़ा हनुमान मंदिर क्षेत्र में पहुंचा और वहां से शुभम को लेकर अस्पताल पहुंचा। यहां उपचार के दौरान शुभम की मौत हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जॉंच की जा रही है।
उज्जैन
जीजा की प्रताड़ना से त्रस्त होकर साले ने जहर खाया
- 29 Aug 2024



