Highlights

इंदौर

जानकारी के साथ जागरूकता ही सायबर अपराध से बचाव है-कपूर

  • 22 Aug 2022

ब्लेक रिबन इनोसेटिव संदेश अभियान के तहत 553वीं कार्यशाला संपन्न
इंदौर। आपकी जानकारी एवं जागरूकता ही सायबर अपराध से बचाव का एकमात्र उपाय है। आजकल फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप, सोशल मीडिया आदि का उपयोग काफी बढ़ गया है। बिना जॉंच-पड़ताल के किसी की भी फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें । आपकी एक गलती आपके लिये गंभीर समस्या खड़ी कर सकती है । यह बात डॉं. वरूण कपूर-अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा ब्लेक रिबन इनोसेटिव संदेश अभियान अंतर्गत श्री गरिमा विद्या मंदिर,  हायर सेकेण्डरी स्कूल, 32 किला मैदान रोड,  इंदौर के छात्र-छात्राओं के लिये  आयोजित 553वीं कार्यशाला में बच्चों को संबोधित करते हुए कही गई । इस कार्यशाला में डायरेक्टर श्री संतोष बागोरा,  एक्जेक्यूटिव डायरेक्टर प्रखर बागोरा,  को-फाउण्डर श्रीमती रमा शर्मा और चीफ एक्जेक्यूटिव आफिसर श्रीमती रविना मेहता, प्राचार्य श्री रामअवतार सिंह चौहान,  ऐकेडेमिक प्रिन्सिपल श्रीमती रानी रघुवंशी तथा स्कूल के 609 छात्र-छात्रायें एवं 22 अध्यापकगण सम्मिलित हुये।
 साथ ही कार्यशाला में डॉं. कपूर द्वारा सायबर बुलिंग,  ग्रुमिंग,  स्टॉकिंग,  फिशिंग के बारे में बताते हुए कहा गया कि सायबर अपराधी नये-नये तरीकों से घटनाओं को अंजाम दे रहे है ।  डॉं. कपूर द्वारा कार्यशाला के दौरान बच्चों के सभी प्रश्नों का समाधान सहजता एवं सरलता से किया । कार्यक्रम का मंच संचालन वाईस प्रिन्सिपल श्रीमती शालीनी अग्रवाल द्वारा किया गया । सेमिनार में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दो सक्रिय विद्यार्थियों क्रमश: कु0 प्राची एवं राज को डॉं. कपूर ने प्रमाण-पत्र व गोल्डन बैज प्रदान कर सम्मानित किया । कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य श्री रामअवतार सिंह चौहान द्वारा डॉं. वरूण कपूर को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। सेमिनार के सफल संचालन में निरीक्षक श्रीमती पूनम राठौर व उनकी टीम के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।