Highlights

ग्वालियर

जेल में ले गए मोबाइल, सेल्फी भी ली

  • 04 Aug 2021

ग्वालियर। ग्वालियर में बदमाश इतने बेखौफ हैं कि वे जेल में न सिर्फ मोबाइल लेकर जा रहे हैं, बल्कि वहां सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर रहे हैं। पिछले दिनों खुद पर हमले की साजिश रचने वाले शराब कारोबारी अनिकेत शिवहरे के दोस्तों ने जेल मे सेल्फी ली और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। अब सवाल यह है कि जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच मुलाकात करने वाले अंदर तक मोबाइल कैसे ले गए? चैकिंग करने वाले पुलिस जवानों ने इन्हें रोका क्यों नहीं? सेंट्रल जेल की सुरक्षा में यह बड़ी चूक है। ऐसे तो कोई भी जेल में अंदर हथियार या अन्य नशे की सामग्री पहुंचा सकता है। खुद जेल अधीक्षक भी इस बात से हैरान हैं और जांच कराने की बात कह रहे हैं। सोमवार दोपहर पुलकित शर्मा नामक एक युवक की इंस्टाग्राम ढ्ढष्ठ से सोशल मीडिया पर दो छोटे-छोटे वीडियो वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो ग्वालियर सेन्ट्रल जेल के हैं। यहां सलाखों के पीछे एक लड़का खड़ा है जो मुलाकात करने वालों से बात कर रहा है। इसी बीच उससे मिलने पहुंचे करीब 3 से 4 लड़के उससे कहते हैं स्माइल प्लीज फिर फोटो खींचने लगते हैं। वह जेल में अंदर सेल्फी लेते हैं, वीडियो बनाते हैं। बताया जा रहा है कि यह मुलाकात सोमवार दोपहर 12 बजे से पहले हुई है। शाम को वीडियो भी वायरल हो गया।