Highlights

इंदौर

जुलूस में लहराया हथियार, मंदिर के सामने नारेबाजी

  • 10 Aug 2022

पुलिस ने दर्ज किया केस, वीडियो हुआ था वायरल
इंदौर। मंगलवार शाम को महू में निकले मोहर्रम के जुलूस के दौरान शहर के सांघी स्ट्रीट पर आने वाले गोपाल मंदिर के सामने नकली बंदूक दिखाकर असामाजिक तत्वों ने हुड़दंग मचाया। हालांकि कहा जा रहा है कि यह खिलौना था। हिंदू समिति के लोगों ने इस घटना का विरोध करते हुए मंगलवार देर रात कोतवाली थाने में असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया की शहर के सबसे बड़े गोपाल मंदिर के सामने असामाजिक तत्वों द्वारा मोहर्रम के जुलूस में भगवान गोपाल कृष्ण को बंदूक दिखाते हुए नजर आए। इसके साथ ही मंदिर के सामने ही नारेबाजी कर रहे थे और मंदिर के सामने ही हथियार भी लहरा रहे थे। इस घटना से समस्त हिंदू समाज में रोष है जिसकी हम सब निंदा करते हैं। इसके साथ ही हिंदू जागरण मंच ने चेतावनी दी है कि अगर बुधवार तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हिंदू जागरण मंच उग्र आंदोलन करेगा। घटना को देखते हुए देर रात में ही कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पूरे मामले में एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने का कहना है की वीडियो फुटेज के आधार पर ऐसा कृत्य करने वाले युवकों की शिनाख्त की जा रही है जल्दी ही गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने विरोध दर्ज कराया है।
मोहर्रम के जुलूस में हरकत ,जेल भेजा
मोहर्रम त्यौहार पर गड़बड़ी की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए शहर की सांप्रदायिक सद्भावना बनाए रखने की दृष्टि से थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर शाहरुख पिता याकूब काला ,लाबरिया भेरु जिसके विरुद्ध बलात्कार मारपीट, गुंडागर्दी, सांप्रदायिक सौहार्द के विरुद्ध आचरण करने के प्रकरण दर्ज हैं, पर रासुका की कार्रवाई की गई है। आरोपी को सोमवार को मोहर्रम जुलूस के दौरान दरगाह चौराहे से गड़बड़ी की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए गिरफ़तार किया एवं केंद्रीय जेल इंदौर में दाखिल किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पवन सिंघल एवं उनकी टीम का उल्लेखनीय योगदान रहा।