Highlights

इंदौर

जिंसी रोड की चौड़ाई का फैसला दीपावली के बाद लिया जाएगा

  • 20 Oct 2022

सांसद एवं महापौर की अध्यक्षता में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में बनी सहमति
 इंदौर । जिंसी रोड की सड़क की चौड़ाई का फैसला दीपावली के बाद लिया जाएगा । उस समय क्षेत्र के विधायक महापौर , निगम आयुक्त एक साथ क्षेत्र का दौरा कर लोगों से चर्चा करेंगे उसके बाद ही सड़क की चौड़ाई तय की जाएगी ।
लोगों के 100 साल पुराने मकान हैं
यह फैसला आज सांसद शंकर लालवानी एवं महापौर पुष्पमित्र भार्गव की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया ।  इस बैठक मे विधायक शुक्ला ने कहा कि नगर निगम के द्वारा जिंसी चौराहे से लेकर महारानी लक्ष्मी बाई प्रतिमा चौराहे तक के क्षेत्र में सड़क का चौड़ीकरण 80 फीट का करने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं । यह गलत है । इस क्षेत्र में लोगों के 100 साल पुराने मकान हैं । इन मकान को तोडऩे का षड्यंत्र किया जा रहा है । शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कृपाशंकर शुक्ला ने कहा कि सड़क का चौड़ीकरण और विकास होना चाहिए लेकिन यह विकास लोगों की ऐतिहासिक भवनो की कीमत पर नहीं होना चाहिए ।
चौड़ाई 60 फीट की जाए
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण सत्तन ने कहा कि जन भावनाओं को नजरअंदाज करते हुए किसी भी विकास को आकार नहीं दिया जा सकता है । इस मामले में इस बैठक में विधायक शुक्ला ने यह प्रस्ताव रखा कि इस सड़क की चौड़ाई 60 फीट की जाए । विधायक के इस प्रस्ताव पर श्री शुक्ला, श्री सत्तन ने भी अपनी सहमति दी ।
दीपावली के बाद होगा दौरा
सांसद लालवानी ने कहा कि विधायक शुक्ला के द्वारा रखा गया प्रस्ताव प्रासंगिक है । हमें इस प्रस्ताव को स्वीकार करना चाहिए । इस पर महापौर भार्गव ने कहा कि दीपावली के त्यौहार के पश्चात निगम आयुक्त और विधायक के साथ क्षेत्र का दौरा कर लेते हैं । इस दौरे में सड़क की चौड़ाई को सुनिश्चित कर लिया जाएगा महापौर के इस कथन पर सभी ने अपनी सहमति दी ।
बैठक में ये नेता मौजूद थे
इस बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव क्षेत्रीय विधायक संजय शुक्ला,  विधायक विशाल पटेल , इंदौर शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कृपाशंकर शुक्ला , पूर्व विधायक सत्यनारायण सत्तन, पार्षद मनोज मिश्रा मौजूद थे ।