पड़ोसियों ने बदमाशों को दबोचा; पिटाई कर पुलिस के हवाले किया
जबलपुर। जबलपुर में एक डॉक्टर के घर बुधवार सुबह चार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। वे डॉक्टर की पत्नी को अंदर के कमरे में खींचकर ले गए। दो बदमाशों ने उनको जमीन पर पटका। बाकी दो ने कटर से अलमारी काटी। उसमें से गहने-कैश निकाल लिए। इस समय डॉक्टर घर पर नहीं थे। इस दौरान बुजुर्ग महिला जितनी जोर से चीखती, बदमाश उतनी ही ताकत से उनका गला दबा रहे थे। आवाजें आने पर पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया तो आरोपी भाग निकले। पड़ोसियों ने महिला समेत चारों आरोपियों को पकड़ कर पहले उनकी पिटाई की, फिर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपियों में एक नाबालिग है। पीड़ित बुजुर्ग का कहना है कि अगर पड़ोसी नहीं होते तो वे आज जिंदा नहीं होतीं। घटना अधारताल थाना इलाके के आनंद नगर की है।
पता चला है कि महिला और उसके साथी जम्मू से हैं। महिला 15 साल पहले डॉक्टर के घर मेड का काम करती थी। लूट की प्लानिंग 1 हफ्ते पहले बनाई थी।
लगा कि आज मेरा अंतिम दिन है
आनंद नगर में डॉक्टर जीएन निगम (74), उनकी पत्नी रेनू निगम (71) रहते हैं। रेनू ने बताया, ह्यसुबह 9 बजे की बात है। पति क्लिनिक जा चुके थे। लुटेरे जब घर में घुसे तो उन्होंने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। वे अचानक जिस तरह घर में घुसे, उनके इरादे को समझते हुए देर नहीं लगी। मैं शोर कर पाती, उन्होंने मेरा गला दबा दिया। मुझे तो लगा कि आज मेरा अंतिम दिन है।
जबलपुर
जबलपुर में डॉक्टर के घर में घुसी जम्मू की गैंग
- 29 Feb 2024