चंद्रभागा से जूनी इंदौर के बीच 70 से ज्यादा अवैध चिन्हित
इंदौर। चंद्रभागा से जूनी इंदौर के बीच जल जमाव की नाराजगी सामने आने के बाद नगर निगम ने चेम्बरों की सफाई के साथ जल जमाव के लिए जिम्मेदार बाधक करीब 70 निमार्णों को चिह्नित कर नोटिस दिए हैं। निगम अब उन्हें हटाने की प्रक्रिया भी शुरू करेगा। जूनी इंदौर नाले की तरफ भी बड़े पैमाने पर सालों से अतिक्रमण हैं, जिन्हें हटाने के दावे किए जाते रहे हैं।
अभी चंद्रभागा, जूनी इंदौर में लगातार बारिश के चलते जल जमाव की दिक्कत बढ़ गई और दो दिन पहले महापौर के साथ विधायक आकाश विजयवर्गीय ने दौरा किया तो वहां पर एक गुट ने हंगामा भी मचाया। इसके बाद निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने भी सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके क्षेत्र में जहां-जहां लगातार जल जमाव की शिकायतें आती हैं उन्हें दूर करवाएं और बाधक अतिक्रमणों को हटाएं। चंद्रभागा-जूनी इंदौर में बाधक लगभग 70 अवैध निर्माण निगम ने चिह्नित किए हैं, जिन्हें हटाया जाएगा।
इंदौर
जल जमाव का कारण बने बाधक निर्माण टूटेंगे
- 10 Aug 2022