6 देसी पिस्टल और 4 कारतूस बरामद
इंदौर। पेट्रोल पम्प पर डाका डालने की साजिश रचते हुए क्राइम ब्रांच ने पांच बदमाश को गिरफ्तार किया है। इनसे 6 देसी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इनमें एक बदमाश आदतन अपराधी है, जिस पर अपहरण और आम्र्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुपर कॉरिडोर के पास सूने स्थान पर कुछ बदमाश मिलकर शुक्ला पेट्रोल पंप पर डाका डालने की साजिश रच रहे हैं। इस सूचना के बाद एक टीम को उक्त स्थान की घेराबंदी के लिए लगाया गया। टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ा। पूछताछ में बदमाशों ने अपनानाम अफजल उर्फ गोलू पिता सलीम शेख निवासी गरीब नवाज कॉलोनी छोटा बांगड़दा एरोड्रम, अफरोज पिता मोहम्मद एजाज मंसूरी निवासी गरीब नवाज कॉलोनी छोटा बांगड़दा एरोड्रम, आबाद पिता कासम मुल्तानी निवासी वार्ड 8 तिलक नगर मनावर धार, नाजिम पिता अब्दुल शेख निवासी कड़ाबिन बड़ा गणपति और ऋषभ पिता मदनलाल निवासी अशोक नगर बताया। तलाशी में इनके पास से 6 देसी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किया है। एरोड्रम पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ धारा 399, 402 भादवि एवं 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि अफजल उर्फ गोलू आदतन अपराधी है, उसके खिलाफ अपहरण और आम्र्स एक्ट में पहले भी अपराध दर्ज हैं।
इंदौर
डाका डालने के पहले ही पांच गिरफ्तार
- 20 Aug 2022