पुराने सिस्टम से नहीं होगा वाहन रजिस्ट्रेशन
इंदौर। केंद्र सरकार का वाहन पोर्टल परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश में 1 अगस्त से शुरू किया जा रहा है। वाहनों के रजिस्ट्रेशन से लेकर पुराने वाहनों का ट्रांसफर सहित सभी काम फिर इस पोर्टल पर ही होगा। अभी तक कल तक शहर के 100 में से सिर्फ 10 डीलर्स ने ही नए पोर्टल के लिए अपने लॉगइन आईडी लिए हैं। इसे लेकर वाहन डीलर्स में कोई खास उत्साह नजर नहीं आ रहा है। परिवहन विभाग द्वारा अब इसके लिए सख्त सूचन वाहन डीलर्स को दे दी गई है कि अगर समय रहते अपने लॉगइन आईडी नहीं लेते हैं तो 1 अगस्त से नई गाडिय़ां नहीं बेच पाएंगे । उम्मीद है कि काम बंद होने के डर से डीलर्स 1 से पहले लॉगइन आईडी लेने आरटीओ पहुंचेंगे । इसके लिए परिवहन विभाग ने शनिवार और रविवार को भी ऑफिस खुला रखने का निर्णय लिया है ।
आरटीओ जितेंद्रसिंह रघुवंशी ने बताया कि इस व्यवस्था के लिए डीलर्स को ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है । ट्रेनिंग के दौरान ही उन्हें अपने लॉगइन आईडी और पासवर्ड लेने को कहा गया था , लेकिन कल शाम तक करीब 10 डीलर्स ही ऑफिस पहुंचे । अब हमने सभी को स्पष्ट कर दिया है कि 1 अगस्त से वे वाहन नहीं बेच पाएंगे । वाहन बेच भी देते हैं तो पुराने सिस्टम से वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकेगा ।
इंदौर
डीलर्स को एक अगस्त के पहले वाहन पोर्टल का लॉगइन लेना जरूरी
- 30 Jul 2022