इंदौर। एटीएम पर डकैती डालने की साजिश रचते हुए क्राइम ब्रांच ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है, ये आदतन अपराधी है। इनसे पुलिस ने हथियार बरामद किया है। पूछताछ में बदमाशों ने एमआईजी, विजय नगर व खजराना में मोबाइल लूट की पांच वारदातें कबूली हैं।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर स्टार चौराहा के पास स्थित आईडीए पार्क से घेराबंदी कर गणेश पिता राजू पाटिल निवासी अग्रवाल शोरूम के पीछे देवकी नगर खजराना, हनी उर्फ माडल पिता नानूराम गौड़ निवासी धीरज नगर खजराना, दीपक उर्फ काला पिता घनश्याम बडेरिया निवासी सरस्वती नगर खजराना, पुरुषोत्तम उर्फ साहिल पिता मुन्ना संदवाने निवासी भवानी नगर बाणगंगा और राजेश उर्फ राज उर्फ नानू पिता धर्मा पाटिल निवासी देवकी नगर अग्रवाल शोरुम के पास वाली गली खजराना को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर इनके पास से 2 लोहे को टामी, 2 धारदार चाकू और मिर्च पाउडर बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने एमआईजी, विजय नगर और खजराना क्षेत्र में राह चलते लोगों से मोबाइल लूट की 5 वारदातें कबूली हैं। पुलिस ने इनके पुराने अपराधिक रिकार्ड निकाले तो इनके खिलाफ विभिन्न थानों में लड़ाई झगडे, जान से मारने की धमकी, मादक पदार्थ तस्करी, जुआ एक्ट, बलात्कार, चोरी, डकैती की साजिश, नकबजनी जैसे कई मामले दर्ज हैं। इनके खिलाफ खजराना पुलिस ने धारा 399,402 भादवि एवं 25 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
इंदौर
डकैती की योजना बनाते पकड़ाए, बदमाशों ने लूट की पांच वारदात कबूली
- 09 Aug 2022