पार्षद और वार्ड अध्यक्ष हर रविवार एक बूथ पर जाकर सुनेंगे लोगों की समस्याएं
इंदौर। विधायक आकाश विजयवर्गीय की पहल पर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 में अब हर रविवार को पार्षद और वार्ड अध्यक्ष एक-एक बूथ पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इनका निराकरण भी संबंधित अधिकारियों से मौके पर करवाने के प्रयास किए जाएंगे। यही नहीं विधायक खुद इस दिन किसी भी बूथ पर जाकर पता करेंगे कि वहां वास्तव में लोगों की समस्याओं का निराकरण हो रहा है या नहीं।
अभी तक प्रत्येक रविवार को विजयवर्गीय अपने क्षेत्र के किसी भी वार्ड के 3 बूथ पर जा रहे थे, लेकिन अब उन्होंने एक नया प्रयोग कर बूथ स्तर पर ही समस्याएं निपटाना शुरू किया है। कल हुई बैठक में उन्होंने अपने क्षेत्र के सभी 10 वार्डों के पार्षदों, भाजपा के वार्ड अध्यक्षों और प्रमुख कार्यकतार्ओं को बुलाकर इसका फार्मेट समझाया। उन्होंने पार्षदों से कहा कि लोगों को इधर-उधर न भटकना न पड़े और उनकी समस्याओं का हल अधिकारियों के सामने हो जाए, इसके लिए सप्ताह में रविवार के दिन एक बूथ का चयन कर लें और उसकी जानकरी पहले से लोगों को दें, ताकि वे वहां पहुंच सके। हालाकि विधायक विजयवर्गीय ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में जाकर अपनी समस्या हल करवाने में लोगों को समय लग जाता है। इसलिए यह प्रयोग किया गया है। वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए मैं खुद किसी भी बूथ पर पहुंचुंगा और लोगों से बात करूंगा कि उनकी क्या समस्या है और उसका हल हो रहा है या नहीं।
इंदौर
तीन नंबर विधानसभा में नया प्रयोग
- 18 Oct 2022