इंदौर। दिवाली का पर्व शुरू होने को है, लेकिन सबसे ज्यादा महंगी दिवाली अगर किसी को पड़ रही है तो वो इंदौर से बाहर जाकर नौकरी करने वालों को। पुणे और मुंबई से आने वाली बसों के ऑपरेटरों ने मनमाना किराया वसूलना शुरू कर दिया है। मुंबई से तो सरेआम साढ़े 4 हजार रुपए किराया वसूला जा रहा है।
आईटी और अन्य कंपनियों में जॉब कर रहे इंदौरी युवाओं के लिए तो हर साल दिवाली महंगी साबित होती है, लेकिन इस बार यह दिवाली कुछ ज्यादा ही महंगी साबित हो रही है। दिवाली का पर्व शनिवार से शुरू होने वाला है और आज से ही लोग अपने घर दिवाली मनाने लौटना शुरू हो गए हैं तो कुछ कल और परसों में लौटेंगे। ट्रेनों में वेटिंग का आंकडा 400 के पार पहुंच गया है। कोई स्पेशल ट्रेन नहीं होने के कारण भी बस ऑपरेटरों ने मनमानी वसूली शुरू कर दी है।
अन्य राज्यों के लिए भी यही मनमानी
इंदौर से होकर राजस्थान, उत्तप्रदेश, गुजरात समेत अन्य राज्यों के लिए बसों का संचालन होता है लेकिन इनकी मनमानी पर कोई नजर नहीं होने से इनके हौसले बुलंद होते जा रहे है। ना सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही का फायदा उठाकर ये मनमाना किराया वसूलते हैं बल्कि बसों में भी नियम विरुध्द लगेज समेत अन्य सामान ले जाते हैं जिससे ये ओवरलोड होकर जाती है और दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।
इंदौर
त्योहारों के वक्त मनमाना किराया वसूल रहे ट्रेवल्स वाले, किसी भी संचालक पर नहीं हो पा रही कार्रवाई
- 22 Oct 2022