Highlights

इंदौर

तस्कर से 10 लाख की ब्राउन शुगर बरामद

  • 18 Oct 2022

इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब दस लाख रुपए की ब्राउन शुगर बरामद की है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) राजेश हिंगणकर ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय-विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । इसी दौरान क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि, एक संदिग्ध शांति नगर,सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास, रिंग रोड,इंदौर में  में ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाला है। जिस पर क्राईम ब्रांच  कायज़्वाही में मुखबिर के बताये स्थान से आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा जिसने पूछताछ में अपना नाम मनोज चोकसे  निवासी मुसाखेड़ी,आजाद नगर का बताया ।  आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) मिला, जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 10 लाख  रुपए जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शहर में युवाओं को यह नशा उपलब्ध कराता था। इसके अलावा आसपास के इलाकों में भी नशा सप्लाइ करता था।