इंदौर। नशा करने वाले दो भाई ने एक एव्हरफ्रेश दुकान संचालक पर हमला कर दिया, उसका डंडे से सिर फोड़ दिया। आरोपी पक्ष की ओर से संचालक पर भी केस दर्ज कराया गया। द्वारकापुरी पुलिस के मुताबिक आकाश सिंह चौहान की शिकायत पर निशांत व सुशांत पर केस दर्ज किया गया है। आकाश ने बताया कि वह आस्था पैलेस के यहां पर एव्हरफ्रेश का संचालन करता है। रात में 11 बजे दोनों आरोपी दुकान पर आए और नशा करने के लिये सिगरेट मांगी। इस पर उसने देने से इनकार किया तो आरोपियों ने पहले हाथ से मारपीट की। इसके बाद सुशांत ने सिर में मार दिया, जिसमें आकाश का सिर फट गया। उसे तुंरत अस्पताल ले जाया गया। यहां मेडिकल के बाद पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने निशांत चतुवेर्दी की शिकायत पर आकाश पर भी मारपीट का केस दर्ज कर लिया। निशांत ने बताया कि वह सिगरेट लेने गया था। यहां पर उधारी नही देने की बात पर आकाश ने उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
इंदौर
दुकानदार का सिर फोड़ा
- 12 Nov 2024