आनंदा कालोनी के रहवासियों ने किया अपने वरिष्ठों का सम्मान
इंदौर । आनंदा कालोनी रहवासी संघ ने एक अनूठा और प्रेरक आयोजन कर कालोनी में रहने वाले 70 वर्ष से अधिक उम्र के दस वरिष्ठजनों का उन्हीं के परिवार के बेटे, बहू, नाती-पोते और अन्य परिजनों के हाथों सम्मान कराया। इन सभी वरिष्ठजनों को स्मृति चिन्ह के रूप में प्रभु श्रीराम की प्रतिमा भेंट की गई।
आनंदा कालोनी रहवासी संघ के अध्यक्ष अनिल मोदी एवं सचिव हरि अग्रवाल ने बताया कि कालोनी के रहवासियों ने दीपोत्सव प्रसंग पर अपना मिलन समारोह ह्यआनंद उत्सवö के रूप में आयोजित किया। इस मौके पर 70 वर्ष से अधिक आयु वाले प्रेमनारायण झंवर, जयपाल नंदवानी, डॉ. कमलेश केशवानी, राजेन्द्र सेठी, गोविंद अग्रवाल, अनिल मोदी, श्रीमती विमलादेवी रावत एवं कलादेवी सिंघल का सम्मान उन्हीं के परिजनों के हाथों कराया। दादा और दादी का सम्मान करने जब उन्हीं के बेटा-बहू और नाती-पोते आए तो माहौल भावपूर्ण बन गया। करतल ध्वनि के बीच इन सभी वरिष्ठजनों का सम्मान हुआ। इस मौके पर वार्ड 37 की पार्षद के पति महेश जोशी एवं कालोनी के अन्य रहवासियों ने भी इस आयोजन को अनुकरणीय और प्रेरक बताया।
सचिव हरि अग्रवाल ने कहा कि समाज में वैसे तो सभी वरिष्ठ और विशिष्टजन सम्मान के पात्र हैं, जिन्हें शहर और समाज में अनेक संस्थाओं से सम्मान के अवसर मिलते रहते हैं, लेकिन अपने ही परिवार में उन्हें उचित मान-सम्मान नहीं मिल पाता, जिसकी टीस उनके मन में बनी रहती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए रहवासी संघ ने इस बार कालोनी के वरिष्ठजनों का सम्मान उन्हीं के परिजनों के हाथों कराया, ताकि नई पीढ़ी को भी प्रेरणा मिल सके। कोशिश यही रहेगी कि हर वर्ष इस तरह के आयोजन नियमित रूप से होते रहें।
इंदौर
दादा और दादी का सम्मान करने आए बेटे-बहू और नाती-पोते
- 27 Oct 2022