Highlights

बिहार

दिनदहाड़े मंदिर में पुजारी की हत्या, एक हमलावर को भीड़ ने मार डाला, दो गिरफ्तार

  • 15 Oct 2021

दरभंगा. बिहार के दरभंगा में गुरुवार को एक 45 वर्षीय पुजारी की मंदिर में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने चार हमलावरों में तीन को पकड़ लिया। भीड़ की पिटाई से एक हमलावर की मौत हो गई, जबकि दो को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
घटना यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र में स्थित कंकाली मंदिर की है। स्थानीय पुलिस अधिकारी सत्य प्रकाश झा ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि हमलावरों का पुजारी के बेटे से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद चार हमलावरों ने पुजारी राजीव झा की गोली मारकर हत्या कर दी, इस दौरान मंदिर में मौजूद शंभू चौधरी भी घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक भीड़ की पिटाई से मरने वाले आरोपी का नाम पुलकित सिंह है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक आरोपी ने खिलाफ पुजारी ने शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।