इंदौर। इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग पर गुरुवार की रात कावड़ यात्री की दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चार किमी दूर पढ़ाली की टेढ़ी पुलिया के पास कंटेनर ने ओंकाकारेश्वर से उज्जैन कावड़ लेकर जा रहे कावड़ यात्री को चपेट में ले लिया।
हादसे में यात्री 45 वर्षीय चंदर पिता बद्रीलाल पाटीदार निवासी रंगवासा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। 30 वर्षीय अजय पिता रविंद्र दुबे निवासी रंगवासा का पैर कुचल दिया। अजय को 108 एंबुलेंस की मदद से बड़वाह शासकीय अस्पताल ले जाया गया। जिसका प्राथमिक उपचार कर इंदौर रेफर किया गया। ड्राइवर गिरधारी सिंह ने बताया कि जयपुर से चेन्नाई जा रहा था। गाड़ी में परचून भरा हुआ है। रोड पर हो रहे गड्डों के कारण ट्रक के स्ट्रींग राड का गुल्ला टूटने से स्टेरिंग फेल हो गया। जिससे गाड़ी आनियंत्रीत हो कर कावड़ यात्रियों को टक्कर मारते हुये पुलिया के नीचे जा गिरी। बलवाड़ा थाना टीआई सीताराम चौहान ने बताया कि ड्राइवर गाड़ी को गिरफ्तार किया गया है।
इंदौर
दुर्घटना में कावड़ यात्री की मौत, एक घायल
- 06 Aug 2022